मझिआंव : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 स्थित बाजार परिक्षेत्र के वीआईपी गली निवासी भोला प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद उर्फ गुड्डू ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुधांशु कुमार अपने कनीय पुलिस पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फंदे के सहारे झूल रहे गुप्तेश्वर प्रसाद का नीचे उतार कर उसे सामुदायिका स्वास्थ केंद्र भिजवाया। जहां डॉ मनीष कुमार सिंह ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया। यह घटना मुहल्ला समेत आस-पास के क्षेत्रों में जंगल आग की तरह फैल गई।
खबर पाते ही नगर पंचायत की कार्यकारी अध्यक्ष सुमित्रा देवी मृतक के घर पहुंची और मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि गुप्तेश्वर प्रसाद का एक छोटे से गुमटी में दुकान चलाता था। जिसके माध्यम से वह परिवार का भरण-पोषण किया करता था। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुकानदारी से हो रही आमदनी प्रभावित थी। जिसे लेकर वह अक्सर परेशान रहा करता था। थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
मौके पर कनीय पुलिस पदाधिकारी द्वारिका मांझी, मंगरू उरांव, शिव लाल गुप्ता समेत पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।