कांडी : राणाडीह गांव में प्रसिद्ध देवकुर बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने के बाद मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना व अखंड का आयोजन किया गया। पंडित प्रेमशंकर मिश्रा द्वारा विधि विधान के साथ देवकुर बाबा और नव स्थापित बजरंगबली का पूजन पाठ करवाया गया।पूजा पाठ के बाद मंगलवार की शाम 6 बजे से लेकर बुधवार की सुबह 6 बजे तक बारह घंटे का अखंड का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में सक्रिय रहे सत्यनारायण पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, पुरषोत्तम पाण्डेय सहित व्यास सुनिल पाण्डेय, रामचंद्र सिंह , भरत सिंह , परशुराम मेहता, विनोद सिंह आदि कई लोग अखंड में शामिल हुए। विदित हो कि ग्रामीणों के सहयोग से देवकुर बाबा मंदिर में नये सिरे से टाइल्स लगाया गया है व मंदिर का रंगरोहन किया गया है।
इस मंदिर में गांव के पाण्डेय परिवार का सामुहिक कुलदेवता देवकुर बाबा विरजमान हैं, जिनकी पूजा धुमधाम से किया जाता है। गांव के लोगों द्वारा कोई भी शुभ कार्य करने से पहले देवकुर बाबा की पूजा अवश्य ही की जाती है।