बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के दो लोगों ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। कीटनाशक खाने वालों में थाना क्षेत्र के कोईन्दी गांव निवासी गौहर अली का 19 वर्षीय पुत्र हसीब उल्लाह अंसारी और भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बासडिह ग्राम निवासी नरेश पासवान का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने घर में हुई कहासुनी को लेकर कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।