गढ़वा : रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा गढ़वा के द्वारा चेयरमैन डॉ एम पी गुप्ता, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल के यहाँ से प्राप्त कोरोना से बचाव हेतु मास्क, साबुन, फेस शिल्ड मास्क, ग्लब्स आदि सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर नंद किशोर रजक को एवं स्टेट बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक राजेश कुमार को सौंपी गयी, जिनके माध्यम से जरूरतमंद गरीब मरीज, बैंक में वृद्धावस्था पेंशन लेने आने वाले ग्रामीणों के बीच इसका वितरण किया जाएगा। इसके अलावें आज गढ़वा मुख्य पथ पर लगभग पाँच सौ दिहाड़ी मजदुरों के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने उपस्थित दिहाड़ी मजदूरों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि घर से बाहर काम पर तीन फीट की दूरी बनाये रखें, आवश्यकतानुसार मास्क का प्रयोग करें, खांसी, बुखार, श्वास फूलने एवं मुँह में स्वाद न आये तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना की जाँच कराएं साथ ही इम्युनिटी बनाये रखने के लिये आयुर्वेदिक काढ़ा तथा पौष्टिक भोजन कर कोरोना से बचा जा सकता है।
मोके पर रेडक्रॉस के वाईस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन प्रसाद, सह सचिव नंदकुमार गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष विजय केशरी, एम पी केशरी उमेश सहाय, उमेश कश्यप, डॉ पातंजलि केशरी, मोजिबुद्दीन खान, प्रमोद कमलापुरी, नीरज कमलापुरी आदी रेडक्रॉस के सदस्य उपस्थित थे।