गढ़वा : गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी जियाउल अंसारी द्वारा लगातार राशन की कालाबाजारी को रोकने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कल पूरन चौक स्थित गल्ला व्यवसाई राकेश कुमार की दुकान में छापेमारी किया गया था। जिसमें वहां से पीडीएस चावल के साथ एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया था। इसके बाद गढ़वा एसडीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुर रविदास को जांच के आदेश दिए थे। जांच में इस मामला को सत्य पाया गया। एसडीओ के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुर रविदास द्वारा आज गढ़वा थाना में गल्ला व्यवसाई राकेश गुप्ता, संतोष कुमार साहू तथा कार्ड धारी मुकेश कुमार गुप्ता पर गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया था।
इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुर रविदास ने हमारे चैनल के प्रतिनिधि को दूरभाष पर बताया कि गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया था उसके आलोक में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उन्होंने बताया की 3 लोगों पर अभी विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है, तथा दो अज्ञात हैं। उनकी भी जांच की जा रही है।