रंका : रंका के सोनदाग पंचायत के लोग लगभग महीना से अंधेरे में जीने को मजबूर है।
यहां के लोगों का इमरजेंसी लाइट मोबाइल अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज करना भी मुश्किल हो चुका है। गांव का ट्रांसफार्मर खराब हुए लगभग 30 दिन से ऊपर हो गया। परंतु कोई दूसरा ट्रांसफार्मर गांव वालों को उपलब्ध नहीं कराया गया। गांव के लोग कभी रंका बिजली ऑफिस तो कभी गढ़वा बिजली ऑफिस में चक्कर काटने को मजबूर हैं।
बिजली विभाग के अधिकारी यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं के सरकार कि नहीं अब जिस एनजीओ कंपनी ने इसका टेंडर लिया है वही इसका निदान कर पाएगा।
आपको बताते चलें गांव के लोग अपने निजी खर्च से बिजली ट्रांसफार्मर को उतरवाकर गढ़वा बिजली ऑफिस में भेज चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की मनमानी के कारण उन्हें ना कोई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और नहीं कोई उनकी व्यथा को सुनने वाला है।