धुरकी : धुरकी प्रखंड के खुटिया पंचायत के भुमफोर व फेफसा गांव मे डुब क्षेत्र के रैयतो को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए सर्वेयर मनोज सिंह, अलीरजा, व रेहान के द्वारा सर्वेक्षण का कार्य शुरू करने से पुर्व मुखिया लक्षमण यादव की अध्यक्षता मे बैठक किया गया। बैठक मे उक्त गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
इस दौरान मुखिया ने कहा की यूपी के सोनभद्र जिले के अमवार के कनहर नदी मे डैम के निर्माण हो जाने से खुटिया पंचायत के फेफसा, शुरू और भुमफोर गांव के रैयतो का काफी एकड़ भुमि उक्त डैम के निर्माण हो जाने से कनहर मे समाहित हो जाएगा। जिसके बाद उक्त गांव के ग्रामीणो का बसा बसाया गांव घर परिवार सब उजड़ जाएगा। मुखिया ने सर्वेक्षण टीम को ईमानदारी के डुब क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट भु अर्जन विभाग को देने की बात कही।
मुखिया ने यह भी कहा की पिछले सप्ताह उपायुक और एसपी धुरकी मे समस्याओ से अवगत होने आए थे। उन्होंने कहा की डुब क्षेत्र के रैयतो को पुनर्वास विस्थापन के लिए उपायुक्त के समक्ष मांग किया था तो इसपर उपायुक्त ने साकारात्मक पहल करते हुए सर्वे का काम शुरू कराया गया। उन्होंने इस दौरान उपायुक्त को सहृदय से धन्यवाद भी दिया है।