धुरकी : धुरकी थाना के रक्सी पंचायत के कुंबाकला गांव मे गत सोमवार को एक शादीशूदा महिला की संदिग्ध मौत ससुराल मे हो जाने के बाद। मृतका के पिता ने थाने मे पांच लोगो के विरुद्ध नामजद एफआइआर दर्ज कराया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की मृतका नजरून खातुन के पिता आसमोहम्मद अंसारी ने मृतका के पति वाहिद अंसारी सहित ससुर मुश्ताक अंसारी, सास इंताज बीबी व तसलीम अंसारी, नसरूल्लाह अंसारी पर अपनी बेटी को उसके ससुराल मे गला दबाकर जान से मारने के आरोप नामजद एफआइआर दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया की एफआइआर दर्ज कर लिया गया है, पुलिस अनुसंधान कर रही है। दोषी लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।