गढ़वा : पोषण माह के तहत जिले भर में चलाए जा रहे पोषण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22 सितंबर 2020 को जिले के धुरकी प्रखंड अंतर्गत, धुरकी परियोजना, नगर उंटारी प्रखंड के नगर उंटारी परियोजना अंतर्गत मूर्तितोला, बगोंधा, पिपरिकला समेत अन्य जगहों पर पोषण से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा प्रथम गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बच्चों के अन्नप्राशन, सूखा राशन वितरण, पोषण पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन समेत अन्य गतिविधियां की गई। मौके पर गर्भवती माताओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय में महिलाएं अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें, हरी सब्जियां दूध, दही, मांस, मछली, अंडा का बराबर सेवन करते रहें।
विदित हो कि पोषण अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों व पोषण जागरूकता रथ के द्वारा पोषण से संबंधित संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडों के विभिन्न गांव में प्रभावशाली माध्यम से आम जनों के बीच उचित पोषण और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूकता संदेश प्रेषित किए जा रहे हैं। साथ ही बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बेहतर एवं उचित पोषण अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा कार्यक्रम के अंत में पोषण से संबंधित शपथ ग्रहण कराते हुए सभी से सही पोषण देश रौशन का संकल्प लिया जा रहा है।