रमना(गढ़वा) : रमना वन क्षेत्र के बुलका और अतियारी के सीमावर्ती जंगलों से अवैध रुप से काटकर छिपाया गया 30 पीस इमारती लकड़ी का बोटा को मंगलवार के शाम वन कर्मियों ने जब्त कर लिया है।
जानकारी देते हुए वन कर्मी सचीन कुमार ने बताया कि सोमवार को रमना पुलिस और वनकर्मी निरज कुमार मेहता व ध्रुव कुमार के प्रयास से इसी जंगल से 35 बोटा लकड़ी लदे ट्रैक्टर को परिवहन करते पकड़ने में सफलता मिली थी। जबकि इस कारवाई के दौरान वन माफियाओं द्वारा 30 बोटा लकड़ी को जंगल में ही छिपा दिया गया था। गुप्त सूचना के आलोक मे छुपाकर रखे लकड़ी के बोटा को जब्त करते हुए वन विभाग आफिस रमना लाया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कारवाई के दौरान पेड़ों की कटाई और परिवहन में संलिप्त बुलका निवासी नाजीम अंसारी और हामीद अंसारी भागने में सफल रहे थे।
घटना की प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।