बंशीधर नगर : झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनने वाले राशनकार्ड का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनुदानित दर पर खाद्यान उपलब्ध कराने के लिए उक्त योजना के अंतर्गत आच्छादित होने वाले लाभुको का पंचायतवार व प्रखंडवार लक्ष्य के अनुसार आकंड़ा तैयार किया जाना है। निर्धारित किए पंचायत व शहरी वार्ड स्तरीय लक्ष्य अनुरूप राशनकार्ड तैयार करने के लिए उक्त योजना का व्यापक प्रचार प्रसार के लिए समिति का गठन किया गया है। योग्य लाभुको से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किया जाएगा।
उक्त कार्य के सफल संचालन के लिए गठित समिति में सम्बंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका व एक शिक्षक को शामिल किया गया है।