बंशीधर नगर : चेचरिया निवासी स्व सुनील चन्द्रवंशी के परिवार को भाजपा नेताओं ने मंगलवार को 50 किलो आटा सहयोग के रूप में दिया। विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ एवं मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क ने बताया की स्व सुनील चन्द्रवंशी की मौत कोरोना से हो गई थी। उन्होंने कहा कि परिवार मे वह अकेला कमाने वाला था। जिसके मृत्यु के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होने बताया की विधायक भानू प्रताप शाही के निर्देश पर परिवार का कुशल छेम जाना और सहयोग स्वरुप 50 किलो आटा परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलने वाली सभी सुविधाएं, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ अन्तर्गत राशि, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सुविधा जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
मौके पर वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता, अभय सोनी, मुनि प्रसाद, तोवाव खान, संदीप चंद्रवंशी, सुधीर प्रजापति, राहुल पाल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।