मेदिनीनगर : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कमलपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर ने प्रसूता महिला की जान ले ली। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुखिया मोहम्मद आलम ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक का काम करते हैं। कमलपुर की एक महिला जो प्रेग्नेंट थी, का प्रसव उन्होंने घर पर ही करवाया। किंतु खून की कमी एवं चिकित्सीय भूल के कारण उक्त महिला की जान चली गई। उसके घरवालों का आरोप है कि मोहम्मद आलम ने चिकित्सा के दौरान ₹2000 की मांग की थी, किंतु पैसा के अभाव में उन्होंने ₹2000 नहीं दे सकते थे। बाद में स्थिति बिगड़ने पर ₹1000 प्रबंध कर घर वालों ने महिला को डालटनगंज, डॉक्टर आलम के साथ ही किसी डॉक्टर के पास ले गए थे। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और अंततः महिला की जान चली गई।
इस संबंध में पूर्व मुखिया सह डॉक्टर मोहम्मद आलम से पूछने पर उन्होंने बताया कि हाँ हमने इलाज किया था और स्थिति बिगड़ने पर अपनी ही गाड़ी से डाल्टनगंज भी लेकर गए थे। किंतु महिला को पहले से सर्दी - खांसी था। उसी इंफेक्शन के कारण मौत हुई है। खून की भी कमी थी।