गढ़वा : गढ़वा में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा, एडीआरएम विनीत कुमार सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़े 23 महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें बरवाडीह-चिरमिरी-अंबिकापुर रेल लाइन, रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगर उंटारी स्टेशन पर ठहराव, वंदे भारत ट्रेन को रांची-वाराणसी रूट पर चलाने का प्रस्ताव, और गरीब रथ, त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के संचालन सहित कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल थे।
इसके अलावा, अमृत भारत योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशनों के विकास, रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी और एलएचएस निर्माण, तथा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का विस्तार मुंबई तक करने की मांग जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। सांसद विष्णु दयाल राम ने अधिकारियों से इन सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं और सुधारों से क्षेत्र के नागरिकों को यातायात और आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इन प्रस्तावों पर तेजी से कार्य करने का आश्वासन दिया।