कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के शिवरी गांव निवासी रट्टू राम 44 वर्ष व काजू उर्फ कमलेश राम को कांडी पुलिस ने सोमवार को भूत- डायन मामले में जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि भूत प्रेत व डायन के मामले में मारपीट को लेकर कांडी थाना कांड संख्या 11/20 के तहत उक्त दोनों युवकों पर भादवि की धारा 147, 341, 323, 448, 354, 504 व 506 के तहत जेल भेजा गया है।