कांडी : थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी सतेन्द्र पासवान की 21 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी की मौत सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी। परिजनों ने बताया कि मृतिका अचानक तबियत खराब हो गयी तो आनन फानन में इलाज के लिए कांडी अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टर गोविंद सेठ द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने कहा कि वह बाहर से घर आने के बाद अशोकारिष्ट नामक दवा पीकर सो गयी थी। तभी अचानक तबियत ज्यादा खराब हो जाने पर अस्पताल लेकर आये थे।
सतेन्द्र पासवान की शादी सगमा गांव में 22 अप्रैल 2018 को हुई थी। शादी के बाद एक लड़की जन्म ली थी जो बाद में मर गयी थी। मृतिका कौशल्या के पिता का नाम विजय पासवान है।
एसआई सतीश कुमार महतो अस्पताल में पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिए।