कांडी : कांडी प्रखंड के अमडीहा गांव में सोमवार को बजरंग दल कमीटी का गठन प्रखंड अध्यक्ष शशि रंजन दुबे के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्व सहमति से संयोजक के पद के लिए नीरज मिश्रा को चुना गया साथ ही सहसंयोजक के लिए प्रदीप कुमार मिश्रा का नाम प्रस्तावित की गई। वहीं ग्राम वासियों के सहमति से साकेत मिश्रा को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। उप कोषाध्यक्ष पद के लिए शक्ति मिश्रा का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष ने कहा इच्छुक लोगों को संगठन से जोड़ा जाए। राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे देश के युवाओं को आगे बढ़कर अपनी समाज का रक्षा करनी चाहिए। शशि रंजन दुबे ने कहा हर घर में मंगलवार को एक दीप प्रज्वलित करें और पूजा अर्चना करें जिससे लोगों में जागरूकता फैले।
मौके पर धीरेंद्र मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, नीरज मिश्रा, रोशन मिश्रा, अभिनव मिश्रा, शक्ति मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, शैलेश कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार दुबे, पवन कुमार सिंह, रंजन पांडे, प्रशांत सिंह, पवन सिंह, बसंत पासवान, मुकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।