धुरकी : धुरकी थाना अंतर्गत रक्सी पंचायत के सुअर कोड़वा टोला मे एक विवाहिता की मौत उसके ससुराल मे संदेहास्पद तरिके से हो गई। घटना के संबंध मे मृतका के चाचा इसलामूद्दीन अंसारी ने बताया की उसकी भतीजी नजरून खातुन 20 वर्ष की मौत नहीं बल्कि उसके ससुर मुश्ताक अंसारी और सास ने मिलकर हत्या की है। मृतका के चाचा ने बताया की खाला गांव निवासी उसके भाई आसमोहम्मद अंसारी ने अपनी बड़ी लड़की नजरून खातुन की शादी सुअर कोड़वा गांव निवासी मुश्ताक अंसारी के पुत्र वाहिद अंसारी से दो वर्ष पूर्व मे हुई थी। वहीं उसका पति वाहिद अंसारी वर्तमान मे अभी गुजरात के सुरत मे काम करता है। वहीं चार माह की एक बच्ची भी उसकी है। मृतका के चाचा ने अपनी भतीजी के ससुराल वालो पर आरोप लगाते हुए कहा की उसकी भतीजी की शादी जबसे हुई है तबसे उसके ससुर और सास हमेशा प्रताड़ित करते थे कई बार तो लड़ाई के दौरान उसे घर से निकाल दिया था।
वही वर्तमान मे उसकी भतीजी अपने मायके खाला गांव मे थी एक सप्ताह पूर्व दामाद वाहिद ने फोन कर भतीजी को ससुराल आने के लिए दबाव बनाया जिसके बाद उसे ससुराल पहूंचा दिया गया और सोमवार को दोपहर दो बजे गला दबाकर हत्या कर दिया।
वहीं इस संबंध मे थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की शव को पुलिस कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा जा रहा है। उन्होने कहा की पुलिस मौत की छानबीन मे जुट गई है शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।