भवनाथपुर : टाउनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार की शाम दुर्गा पूजा मनाने को लेकर कृष्णानन्द दुबे के अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर ट्रस्ट कमिटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के द्वारा दिये गए गाइड लाईन के तहत पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस वर्ष दुर्गा पूजा की नई कमिटी का चयन करने के बजाय दुर्गा मंदिर ट्रस्ट कमिटी के द्वारा ही पूजा हर्षो उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से सचिव प्रदीप चौबे, प्रमोद सिंह, संजीव सिंह, धुरूप दुबे, मुकेश शुक्ला, दीपक दुबे, कुंडल सिंह, संजीव सिंह, अरविंद ठाकुर, संजीव सिंह, पुजारी लवजी पांडे उपस्थित थे।