पलामू : इन दिनों शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। कल रविवार शाम 3:30 बजे शहर के ह्रदय स्थली पंच मुहान चौक स्थित सोना - चांदी के थोक विक्रेता मुरारी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डाका डाल, लगभग 50 लाख की संपत्ति लूट ले गए। वहीं रात्रि में पुनः सदीक चौक स्थित अर्श गारमेंट्स में सेंधमारी कर 30,000 नगदी चोरी कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच कर रही है और फिर वही आश्वासन अपराधी बक्से नहीं जाएंगे। लेकिन अब तक पुलिस अपराधियों का सुराग तक पता नहीं लगा पाई है।