गढ़वा : गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक, गढ़वा को गुप्त सूचना मिली थी कि हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में तीन व्यक्तियों के पास अवैध हथियार हैं। इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री वंशीधर नगर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुमार गुप्ता (19 वर्ष), सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार (20 वर्ष), और राजू कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान राजू कुमार के घर के छज्जे से एक अवैध एक नाली देशी बंदूक बरामद की।
सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार के घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर एक खेत में गड़ा हुआ छः राउंड का देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया। बरामद सभी हथियारों से संबंधित कागजात मांगने पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ओप्पो रेनो 8टी मोबाइल फोन, एक देशी नाली बंदूक, सात राउंड का देशी कट्टा, छह राउंड का देशी कट्टा और एक कारतूस जब्त किया।
इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण सिंह ने किया, जिसमें निरीक्षक गुलाब सिंह, ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।