मेराल : संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 संजय दास जी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर उनके अनुयायियों द्वारा सोमवार को गोपीनाथ सिंह बी एड महाविद्यालय लातदाग में पौधारोपण तथा एसबीआई के मेराल शाखा में ग्राहकों के बीच मास्क का वितरण किया। गौरतलब हो कि महाराज श्री संजय दास जी के शिष्यों द्वारा 21 सितंबर उनके जन्मदिन को पूरे देश मे सेवा दिवस के रूप मनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत सोमवार को उनके शिष्यों ने गोपीनाथ सिंह बी एड कॉलेज लातदाग के परिसर में फलदार पौधा आंवला, लीची के अलावे इमारती लकड़ी के पौधे लगाए। इसके अलावा मेराल स्टेट बैंक में आने जाने वाले ग्राहकों के बीच मास्क का वितरण करते हुए उन्हें कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बी एड कॉलेज के प्राचार्य रणविजय सिंह, अतुल कुमार पांडेय, विवेकानंद मिश्र दीपक मिश्रा, सतीश चंद्र वैभव, सोनू पांडे, अवधेश यादव, मुकेश उपाध्याय, राजमणि यादव, ललनी प्रसाद यादव, शेखर प्रसाद, गौतम ठाकुर इत्यादि शामिल थे।