कांडी : प्रखंड अंतर्गत शिवपुर पंचायत के विभिन्न वार्ड में 14 वें वित्त से लगे स्ट्रीट लाईट को पंचायत सेवक के आदेश से पुनः पोल से खोला जा रहा है। रविवार को वार्ड संख्या 3 के गांव तेलिया निजामत व तेलियाबान्ध में बिजली पोल से खोलकर ले जाये जा रहे स्ट्रीट लाईट को ग्रामीणों ने जब्त कर लिया।
लाईट खोलने आये डुमरसोता गांव के आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पंचायत सेवक के आदेश से लाईट खोला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरा लाइट लगाने के बाद ही खोलकर ले जाने देंगे। ग्रामीणों ने खोले गए सभी लाइट को पुनः पोल पर लगवा दिए। एक सप्ताह पूर्व पंचायत के अधौरा गांव से भी लगभग एक दर्जन स्ट्रीट लाईट को खोल लिया गया है, जो दुबारा अभी तक नही लगाए गए।
फरवरी महीने में पंचायत में 14 वें वित्त की राशि से विभिन्न गांवों में बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाईट लगाए गए थे। छः महीने के अंदर हीं प्रायः सभी लाईट खराब हो गए।
पंचायत सेवक कमलेश चौबे ने बताया कि पूरे शिवपुर पंचायत के सभी 13 वार्ड में कुल 325 लाईट हीं लगाना था। जबकि 450 लाईट लगाया गया है। भुगतान भी 325 लाईट का ही किया गया है। आवश्यकता से अधिक लाइट को पोल से खोलकर हटाया जा रहा है। साथ ही जो लाईट खराब हो गया है उसे भी हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 13 में अभी तक एक भी लाईट नहीं लगा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत में लोकल मेड का लाईट लगाए गए थे, जो चार महीना भी ठीक से नहीं जला। वार्ड संख्या 3 में टोटल 16 लाईट लगाए गए हैं।
जबकि पूरे पंचायत में जब 325 लाइट ही लगाना है तो इस तरह प्रत्येक वार्ड में 25-25 लाईट लगाना है। तो फिर तेलियानिजामत तेलियाबान्ध व अधौरा गांव से लाईट क्यों खोले गए? जबकि अभी भी वहां अपने कोटे से भी कम लाइट लगाए गए हैं।
शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह तेलियाबान्ध निवासी जयकिशुन राम ने आरोप लगाया कि पूरे पंचायत में 14 वें वित्त से जो भी लाइट लगाए गए हैं उसकी गुणवत्ता निम्न स्तर की है। बिना ग्रामीणों की सहमति के पोल से स्ट्रीट लाईट खोले जा रहे हैं। जो गलत है। इसकी जांच होनी चाहिए।
स्ट्रीट लाईट खोलने का विरोध करने वालों में राम किशुन राम, अरुण राम, प्रदीप कुमार, महेंद्र पासवान, जगनारायण साह, अमित कुमार, राजू कुमार श्याम नारायण साह, मुकेश कुमार गुप्ता, रविन्द्र राम, शम्भू प्रसाद गुप्ता, प्रमोद चौधरी, राकेश कुमार चौधरी, अरविंद चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।