गढ़वा : शहर में स्थापित नये बिजली सबस्टेशन से शहर का बड़ा क्षेत्र मेन रोड़, उंचरी एवं सोनपुरवा भी रविवार को जुड़ गया। अब इन क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही सरप्लस बिजली उपलब्ध होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रयास से जिले में बिजली व्यवस्था में लगातार सुधार किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि शहर का बाजार क्षेत्र, रंका रोड एवं टंडवा आदि कई क्षेत्र पूर्व में ही नये सबस्टेशन से जुड़ चुके हैं। इन क्षेत्रों में काफी बेहतर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि जिले भर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हो गया है।
इसे और बेहतर बनाने के लिए मंत्री स्वयं कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिले में पूर्व से लगे जर्जर तार, पोल एवं अन्य उपकरणों को बदलने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह कर सभी आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति कराने के लिए प्रयासरत हैं। चरणबद्ध तरीके से जिले भर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का सुधार कार्य तेजी से किया जा रहा है। कोरोना माहामारी होने के बावजूद अगले चरण में विद्युतीकरण से वंचित गांव व टोला में अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण कराकर निर्बाध बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है। मेराल, रमकंडा एवं रमना के निर्माणाधीन विद्युत सबस्टेशनों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए मंत्री श्री ठाकुर लगातार प्रयासरत हैं।
इन तीनों सबस्टेशनों का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था काफी बेहतर हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि गढ़वा को काई भी क्षेत्र विकास के मामले में अछूता नहीं रहेगा। बिजली, पानी, सड़क एवं सिंचाई सहित सभी जरूरतमंदो को राशन, पेंशन एवं आवास का लाभ दिया जाएगा।