गढ़वा। भवनाथपुर : भाजयुमो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन के अवसर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन गोवावल के पतरीया में मोदी पौधशाला में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। पौधारोपण के दौरान आम अमरुद सिंदूर काजू आँवला संतरा इलाईची लवंग पपीता सहित सैकड़ों इमरती पौधे लगाए गए। मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक रीतेश चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के रूप में 14 से लेकर 20 सितंबर तक मना रही है इस कार्यक्रम को गढ़वा जिले के हर मंडल में चलाया गया। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तिम दिन वृक्षारोपण एवं महाआरती का कार्यक्रम किया गया।
मोदी जी के आहृवान पर प्रकृति को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। साथ ही रक्तदान विकलांग व्यक्तियों के बिच चश्मा, बैशाखी कई यंत्र बाँटा गया। गरीबों के बीच फल वितरण आदि कई कार्यक्रम किया गया। मौके पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह मोदी पौधशाला के संरक्षक अजय तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के योजनाओं से ही इस पौधशाला का निर्माण हुआ है मोदी सरकार ने देश में इतना अच्छा योजना चलाया है अगर लोग इमानदारी से योजना का लाभ उठाएंगे तो वे स्वतः रोजगार से जुड़ जाएंगे । मोदी जी के कार्यों से प्रेरित होकर आज से यहां मोदी पौधशाला का शुरुआत हुआ।
मौके पर भाजयुमो जिला मंत्री अविनाश पासवान, रमेश तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, अविनाश तिवारी विजय तिवारी, रामगति राम, द्वारका बैठा सहित कई लोग मौजूद थे।
भवनाथपुर
भारतीय जनता पार्टी मंडल ईकाई भवनाथपुर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के सातवें दिन वृक्षारोपण का कार्य किया गया। वृक्षारोपण ग्राम पंचायत अरसली(दक्षिणी) के चेरवाडीह, हेसलदाग, श्मशान घाट, शिव स्थान के मैदान में किया गया।
मौके पर भवनाथपुर मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव उर्फ जयप्रकाश सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय यादव, विधायक प्रतिनिधी दयानंद सोनी, भानु गुप्ता, रवि पाल, राकेश रवि, प्रदीप रजक, रामपवन विश्वकर्मा, सुनील मेहता, रामराज यादव, बिहारी यादव, बुद्धराज सिंह, रामजन्म विश्वकर्मा, हरिपवन विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।