गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने नवरात्रि पूजा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन से मांग की है कि गढ़वा सहित पूरे जिले में अंडा, मांस, मछली और शराब की बिक्री पर नवरात्रि के दौरान प्रतिबंध लगाया जाए। उनका कहना है कि इन चीजों की बिक्री से हिंदू धर्म के अनुयायियों को पूजा के दौरान असुविधा होती है और उनकी आस्था को ठेस पहुँचती है।
रितेश चौबे ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने नवरात्रि में डीजे पर प्रतिबंध तो लगा दिया है, लेकिन मांस-मदिरा और अंडे की बिक्री पर कोई रोक नहीं लगाई, जिससे हिंदू समाज में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि पहले के समय में नवरात्रि के दौरान मांस-मदिरा की दुकानें बंद कर दी जाती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार में इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है।
इससे हिंदू त्योहारों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि नवरात्रि पूजा शांतिपूर्ण और भक्ति भाव से संपन्न हो सके और दशहरा महापर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।