मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के राजहरा गांव में शनिवार दोपहर लगभग 3:00 बजे वज्रपात की घटना में दो महिलाओं और चार बकरियों की मौत हो गई। इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं, जिनका इलाज संगबरिया के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
घायलों में शारदा देवी (38 वर्ष, पति आलोक राम), महेश्वरी देवी (42 वर्ष, पति राजदेव राम), और प्रमिला देवी (35 वर्ष, पति दिनेश राम) शामिल हैं। वज्रपात की घटना में घटनास्थल पर ही तेतरी देवी (50 वर्ष, पति ललिता राम) और गीता देवी (48 वर्ष, पति जुगल राम) की मौत हो गई, साथ ही जुगल राम की चार बकरियां भी मारी गईं।
संगवरिया पंचायत के बीडीसी रमेश बैठा ने बताया कि गांव में घर से कुछ दूरी पर महिलाएं बकरियों और गाय-बैलों को चरा रही थीं।
चराने के दौरान बारिश शुरू हो गई और इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई। इससे दो महिलाओं और चार बकरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना पाकर सीओ जसवंत नायक घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी तथा घायलों से मिलकर समुचित इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि वज्रपात की घटना में मृतकों के परिजनों को प्रति व्यक्ति सरकारी प्रावधान के अनुसार 4 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के इलाज का खर्च दिया जाएगा।
बीडीओ जागो महतो ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभव मदद दी जाएगी। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी विष्णु कांत भी राजहरा गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली।