खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के भवनाथपुर मुख्य पथ पर मजगामा गांव में आज टैंपो एवं मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर में दो लोग घयाल हो गये। घयालों को स्थानीय ग्रामीणों के सयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भवनाथपुर इलाज के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिया गया कि मोटरसाइकिल भवनाथपुर से खरौंधी प्रखंड के करिवाडीह पंचायत जा रहा था इसी क्रम में मझिगांव में दोनों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक योगेन्द्र पासवान का दाहिना पैर टूट गया। वहीं 10 वर्ष के लड़की शव्या कुमारी का एक हाथ टूट गया एवं मोटरसाइकिल पर सवार तीसरा व्यक्ति चंदन पासवान को हल्की चोट लगी है। इधर घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो को लेकर फरार हो गया।