मझिआंव : बरडीहा प्रखंड कार्यालय परिसर में विसुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हिरक मन्ना केरकेट्टा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
मौके पर बरडीहा बीडीओ सह सीओ बिजय राम ने कहा कि बीडीओ के आकस्मिक निधन पर पूरा जिला एवं प्रखंड कार्यालय परिवार मर्माहत है। हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दुःख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
शोक सभा में प्रधान सहायक नरेंद्र कुमार, नाजिर सुरेश चरगट, राजू ठाकुर, रसीद अंसारी, राजेश कुमार अशोक कुमार, आलोक कुमार, आनंद कुमार, शिवम कुमार प्रेम शंकर सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।