रमना : प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को वार्षिक मूल्यांकन का रिजल्ट का प्रकाशन किया गया। मध्य विद्यालय गम्हरिया, सिरियाटोंगर, भागोडीह, टंडवा, चनाकला, मानदोहर, रमना, परसवान, हारादाग, रोहिला, चुंदी एवं कस्तूरबा गांधी रमना सहित सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में रिजल्ट के साथ बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में ग्रेड कार्ड का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का भरपूर प्रयास किया गया है। वहीं अगले सत्र में बच्चों को और बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए सहयोग देने एवं बच्चों के बेहतर प्रगति के लिए शिक्षकों के साथ सामंजस्य बनाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि सभी विद्यालय द्वारा वार्षिक मूल्यांकन के रिजल्ट का प्रकाशन करते हुए ग्रेड कार्ड का वितरण किया गया। दो मई से नये सत्र की शुरुआत हो रहा है। अभी भीषण गर्मी व लू के कारण कुछ दिनों के लिए विद्यालय का शिक्षण कार्य को स्थगित किया गया है। लेकिन विद्यालय खुले रहेंगे और नया नामांकन कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत नामांकन के लिए पूर्व में सभी आवश्यक तैयारी सभी विद्यालय द्वारा कर लिया गया है। उन्होंने वर्ग 6, 9वीं एवं 11वीं में शत प्रतिशत नामांकन के लिए शिक्षकों को विशेष ध्यान देने की बात कही।