केतार : प्रखंड के परती कुशवानी के अमवाडीह गांव में गत रात्रि गौ तस्करों द्वारा भारी संख्या में मवेशी को तस्करी कर दुसरे जगह ले जाने की तैयारी में थी।
परंतु अमवाडीह गांव के ग्रामीणों ने देखा कि अभी रात करीब एक दो बजे बड़ी संख्या में पशुओं को ले जाया जा रहा है, तो इसकी जानकारी तत्काल केतार थाना प्रभारी को दिया। जैसे ही केतार थाना प्रभारी रौशन कुमार वर्णवाल को इसकी जानकारी प्राप्त हुआ। उन्होंने तुरंत अपने दल-बल के साथ स्थल पर पहुंच गए और सभी पशुओं को अपने कब्जे में ले लिया।
इधर पुलिस को देखते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर सभी लोग भाग निकले। उक्त स्थल पर लगभग 30-32 की संख्या में पशु पाए गए। सभी पशुओं को थाना प्रभारी ने अपने देख-रेख में वहां के ग्रामीणों के बीच वितरण कर दिए।
थाना प्रभारी श्री वर्णवाल ने कहा की यदि किसी भी ग्रामीणों को इस तरह का सूचना मिलता है तो वे तुरंत थाना को सूचित करें, आपका नाम उजागर नहीं किया जाएगा।