बंशीधर नगर :
चितविश्राम टोला बलुवही में नवनिर्मित मंदिर में तीन दिवसीय विधिवत पूजन-अर्चन के बाद बुधवार को श्री आंजनेय पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया गया।

विद्वान पंडित श्रीकांत मिश्र, पंडित सुधांशु मिश्र, पंडित सत्यनारायण मिश्र, पंडित रामू मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री आंजनेय पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मुख्य यजमान हरीनाथ पांडेय सपत्नीक व धनंजय पांडेय सपत्नीक थे। हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उपस्थित लोगों के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर 12 घंटे का श्री हरि नाम अखंड कीर्तन किया गया। साथ ही शिव शिष्य परिवार की ओर से भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित महा भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। मौके पर ब्रह्मदेव पांडेय, कपिल पांडेय, नंदकिशोर पांडेय, नाथुन राम, मानेगी राम, ब्रजकिशोर पांडेय, अरविंद पांडेय, भरत सिंह, सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, उमेश पांडेय, विनोद सिंह, निलेश पांडेय, राम परीखा राम, विमलेश पांडेय, अनीश पांडेय, कन्हैया पांडेय, जवाहर पांडेय, अनुग्रह पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।