गोदरमाना : रंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 343 पर भंवरी गोदरमाना के बीच चपचपिया पुल के पास रंका की ओर से गोदर माना आने में बिना नंबर प्लेट का टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर में शिक्षा विभाग में कार्यरत अमित कुमार गुप्ता अपने घर लातेहार जिला के छिपादोहर से वापस गोदर माना अपना ननिहाल आ रहा था जहां पहुंचने से 4 किलोमीटर पहले टेंपो पलट जाने के कारण घायल हो गया। उसी मार्ग से गोदर माना की ओर से भंवरी जा रहे अजय कुमार कश्यप मुकेश चौधरी करण यादव एवं सुनील कश्यप की नजर पलटे हुए टेंपो पर पड़ी जिसके नीचे अमित बुरी तरह से दबा हुआ था एवं टेंपो चालक मौके से फरार हो गया था।
जिसे इन लोगों ने मिलकर टैंपू को उठाकर नीचे से निकाला एवं तत्काल आनन-फानन में रामानुजगंज अस्पताल पहुंचाया।