बंशीधर नगर :
-आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के सहायक अध्यापकों(पारा शिक्षकों)को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिला मास्टर प्रशिक्षक अखिलेश प्रसाद ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पूर्व उस कार्य की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है.उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी मतदान कर्मियों के लिये काफी महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी ही आपके कार्यो को आसान बना देगा.उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तार से दिया.उन्होंने कहा कि इस बार सभी मतदान कर्मियों को अपना मतदान करना आवश्यक है.उन्होंने मतदान कर्मियों को मतदान करने के लिये पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया की जानकारी दिया.उन्होंने ईवीएम के संचालन,मॉक पोल कराने,ईवीएम को सील करने सहित मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दिया.उन्होंने कहा कि सभी मतदानकर्मी निर्धारित वाहन से ही डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक जायेंगे.प्रशिक्षण में बिनोद ठाकुर,धीरेंद्र कुमार सिंह,बाबूलाल सिंह,बैजनाथ उरांव,ज्ञान प्रकाश,सुभाष राम,सुग्रीव राम,वीणा कुमारी,जगरनाथ राम,जगनारायण सिंह,प्रियंका कुमारी,साजिद अंसारी,मो0 निसार अहमद,कुमारी नीलम,कुमारी सुधा भारती, कुमारी रीना, समोद कुमार,विनोद कुमार सहित अन्य शामिल थे.
-झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को धुरकी मोड़ स्थित कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अमर राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में पार्टी द्वारा आयोजित न्याय यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में न्याय यात्रा के तहत कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की बैठक कर झारखंड सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.बैठक में आवश्यकतानुसार पंचायत स्तर पर नुक्कड़ सभा भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया.बैठक में झामुमो के केंद्रीय कमिटी सदस्य सूर्यदेव मेहता,जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान,अनुज दुबे,प्रखंड प्रभारी अमरनाथ पांडेय,जिला उपाध्यक्ष(क्रीड़ा मोर्चा)चंदन पांडेय,प्रखंड सचिव सुरेश शुक्ल,विनय कुमार ठाकुर,मुकेश कुमार सिन्हा,सभी पंचायतों के प्रभारी पर्यवेक्षक, पंचायत अध्यक्ष, सचिव,वरिष्ठ कार्यकर्ता व सम्मानित सदस्य उपस्थित थे.
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर नगर उंटारी थाना के प्रभार थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने अंतरराज्यीय झारखंड- उत्तर प्रदेश सिमा के चेक पोस्ट पर छोटी-बड़ी वाहनों को चेक किया गया।
चार पहिया वाहन कि डिक्की खोलकर चेक किया गया। नगर ऊंटरी थाना के प्रभार थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर अंतरराज्यीय झारखंड- उत्तर प्रदेश सिमा के चेक पोस्ट पर छोटी-बड़ी वाहनों को चेक किया गया।चार पहिया वाहन कि डिक्की खोलकर चेक किया गया। विशेष रूप से सुरक्षा को देखते हुए भी चेक किया जा रहा है। यह चेकिंग लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चालक हेलमेट लगाकर चलाएं। बिना हेलमेट का नहीं चलें और साथी ही अपनी वाहन को स्थान देखकर गाड़ी खड़ी करें। जिससे कि रोड जाम की समस्या न हो।
नगर ऊंटरी थाने से दो वारंटी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार वारंटी में अब्दुल कादिर पिता आसिफ अंसारी बिशनपुर तथा पूरन साव पिता मनदीप साव भोजपुर गांव के निवासी हैं नगर उंटारी थाना के प्रभार थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि पुराने कांडों के मामलो में दो वारंटी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार वारंटी में अब्दुल कादिर पिता आसिफ अंसारी बिशनपुर तथा पूरन साव पिता मनदीप साव भोजपुर गांव के निवासी हैं।यह पुराने मामलों में वारंटी थे।
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुऐ उपयुक्त गढ़वा शेखर जमुवार के निर्देशानुसार नगर ऊंटरी प्रखंड के सभागार कक्ष में शुक्रवार को मतदान कार्य में लगाए गए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वालों में पहली बैच में 40 सहायक शिक्षक और और दूसरी बैच में 40 सहायक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण अखिलेश प्रसाद के द्वारा दिया जा रहा है और 23 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। 28 फरवरी को प्रखंड और अंचल के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वालों में सरकारी शिक्षक, सहायक शिक्षक शामिल थे।