मझिआंव : :
टेंपो चालकों ने निकाली शोभा यात्र
22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लगभग दर्जनों टेंपो चालकों के द्वारा अपनी -अपनी टेंपो के साथ गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार दुबे के नेतृत्व में रविवार को निकाली गई। जो प्रखंड कार्यालय परिसर से चलकर शिव मंदिर, ब्लॉक रोड होते हुए बुद्धि खाड़ हनुमान मंदिर गये ,जहां सभी पूजा अर्चना करने के बाद पुनः वापसी में नगर पंचायत के मझिआंव के राधा कृष्ण मंदिर होते हुए मेंन रोड, बस स्टैंड, पुरानी अस्पताल, बाईपास सड़क होते हुए लोहार पूरवा होकर ब्लॉक परिसर में संपन्न हुआ। इस दौरान लगभग पांच दर्जन से ऊपर सभी टेंपो चालकों के द्वारा लंबी कतार लगायें हुए अपने अपने टेंपो में महावीर झंडा लगाए हुए "जय-जय श्री राम" के नारों से पूरा नगर पंचायत गुंजते रहा।
इस दौरान बनावटी घोड़ा नाच का भी प्रदर्शन किया गया ,जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस मौके पर टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार दुबे के अलावे टेंपो चालक संघ सचिव बबलू ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह, पप्पू पासवान ,राजेश्वर सिंह, उमेश पासवान ,सुरेंद्र कुमार ,जितेंद्र कुमार ,बिपिन चंद्रा ,दुर्गा मेहता, दबंग मेहता ,आलोक चंद्रवंशी, रामप्यारी यादव ,बुधन शाह ,शंभू ठाकुर ,सत्येंद्र यादव, छोटेलाल यादव ,श्यामलाल राम ,राजेश चौबे ,अर्जुन विश्वकर्मा, संजय चंद्रवंशी ,राजेंद्र पासवान, उमेश पासवान ,राजू रजवार, योगेंद्र कुमार ,उमेश कुमार सहित दर्जनों टेंपु चालक,एवं पुष्प रंजन,विवेक सोनी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।

बीडीओ ने किया 9बुथो का निरीक्षण
बरडीहा प्रखंड के बीडीओ विजय राम के द्वारा रविवार को नव बूथों का निरीक्षण किया गया।
जिसमें भूत संख्या 79 से लेकर 87 तक बुथ का निरीक्षण किया गया।जिसमें प्राथमिक विद्यालय सरसतिया,ओबरा सहित अन्य बुथ का नाम शामिल है।का नाम शामिल है । जिसमें मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने जैसे: बिजली ,पानी , शौचालय, सफाई सहित अन्य जांच की ।तथा जहां पर त्रुटि पाई गई वहां के स्कूल के सचिव को दुरुस्त करने का शख्त निर्देश दिया। इस मौके पर अंचल निरीक्षक राजकुमार साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर श्यामा कांत विश्वकर्मा,पर्यवेक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।

विधायक ने किया 4करोड़ रुपये की लागत से सड़क का शिलान्यास
बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा रविवार को बरडीहा प्रखंड के सुखनदी पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़़क योजना के तहत लगभग 3.63करोड़ रुपये की लागत राशि से खरडीहा नहर पुल से लेवाटाड़ आदिवासी टोला तक बनने वाले पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पहले बरडीहा के लोगों से उनका विशेष लगाव रहा है, एक समय था कि अशिक्षा एवं बेरोजगारी के कारण लोग हथियार लेकर घूमते थे और अपना काम कराने के लिए मझिआंव प्रखंड कार्यालय एवं थाना जाते थे, लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले यहां प्रखंड कार्यालय एवं थाना बनवाया,इसके बाद हाई स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बनवाया, जहां पर गरीबों की बच्चियां फ्री में पढ़़ती हैं।विधायक ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा मुझे चार बार यहां का विधायक बनाया गया, जिसका शुक्रगुजार हूं उन्होंने कहा कि साल भर में बरडीहा की सभी सड़कों का पक्कीकरण हो जायेगा।
कोई भी गली नही बचेगा जहाँ विकास नही होगा, विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी गरीबों को पक्का आवास देने का संकल्प लिया है, अब कोई भी खपड़ैल मकान नही रहेगा.,उन्होंने कहा कि बरडीहा से मझिगवां तक एवं कोल्हुआ से लावा चम्पा तक जल्द ही सड़क बनेगा, उन्होंने कहा कि पहले भी विधायक हुए थे लेकिन देखने की जरूरत है कि इतना विकास अन्य किसी के समय में नही हुआ,यह बात किसी से छिपा हुआ नही है, अंत में विधायक ने कहा कि आप सबों का प्यार इसी तरह से मिलता रहे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार यादव द्वारा किया गया, मौके पर भारत सरकार के जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सदस्य एवं विधायक के जिला प्रतिनिधि भोला चंद्रवंशी, मझिआंव मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, संजय कमलापुरी, पूर्व प्रमुख देवंती देवी,बालरूप यादव, राजकुमार यादव, कैलास यादव ,पिंटू यादव,सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।