मझिआंव :
अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को रामलाल का नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पंचायत मझिआंव में विशाल जूलूस राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के नेतृत्व में शनिवार को निकाली गई।

सबसे पहले नगर पंचायत क्षेत्र के खजूरी शिव मंदिर से पूजा अर्चना के बाद राम दरबार की सजी हुई रथ के साथ पुरे गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाली गई, जो खजूरी से चलकर आमर ,बकोईया,होते हुए मझिआंव राधा कृष्ण मंदिर में पहुंची, वही लोहार पुरवा से भी राम दरबार की सजी आकर्षक झांकी निकाली गई। सभी जुलूस राधाकृष्ण मंदिर परिसर में एकत्रित होकर सबसे पहले राम दरबार की झांकी की राम सीता की आरती की गई ।

इसके बाद वीर बजरंगबली की" हनुमान चालीसा का पाठ"सामुहिक रूप से किया गया।
तथा सभी राम,- लक्ष्मण भरत- शत्रुघ्न, हनुमान सहित अभी अन्य देवी- देवताओं के भेष-भुषा धारण किये हुए झाकी काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ था। तथा राम दरबार की झांकी काफी आकर्षक एवं देखने लायक सजाया गया था। तथा पूरे शहर को महावीर झंडों से पाट दिया गया है। इस झांकी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के बतायें मागॅ पर चलने का भी संकल्प लिया गया। तथा हजारों -हजार की संख्या में महावीर झंडा लिए हुए सभी श्रद्धालु जय श्री राम ,जय हनुमान के नारो से गुंजायमान करते रहे ,तथा जमकर आतिशबाजी ,बम पड़ाके फोड़ा गया। तथा खुशी का इजहार किया गया।तथा डिजे के धुन पर बच्चे थिरकते नजर आए।तथा राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के नेतृत्व में यह जुलूस राधा कृष्ण मंदिर से चलकर चंद्री शिव मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ एवं बलौक रोड होते हुए लोहार पुरवा गांव होते हुए बाई पास रोड ,पुरानीअस्पताल से वापसी मेन रोड होते हुए पुनः राधा कृष्ण मंदिर परिसर में संपन्न हुआ ।
ईस झांकी में अखौरी- तहले ,खरसोता ,मोरबे ,आमर बकोईया,खजुरी, बाजूडीह, बोकेया लकड़ही, सेमरहत, ओबरा, सरसतिया, सलगा ,बरडीहा,तलशबरिया,घुरूआ, पलामू जिला के ऊंटारी ,सिड़हा ,बंजारी ,कुटमू सहित दर्जनों गांवों से हजारों- हजार की संख्या में ऐतिहासिक भीड़ इस जुलूस में भाग लिया। भीड़ का नेतृत्व पुष्प रंजन के द्वारा किया जा रहा था ।इसके बाद राधा कृष्ण मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया था,जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया ।
इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के अलावें,भाजपा नेता डा:ईश्वर सागर चंद्रवंशी,नपं निर्वतमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, पलामू जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य नारेद्र पाण्डेय,समाज सेवी सत्येश्वरी दुबे, ब्रजेद्र पाठक,डा:आर वर्मा,शुशील तिवारी,प्रदीप कुमार,भगवान दत तिवारी,शोभा जायसवाल ,युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी, पुष्प रंजन,विवेक सोनी,अशोक साह , भरत कुशवाहा,दीपक माली , सत्येंद्र तिवारी, टुकु कमलापुरी, संजीत तिवारी नागेंद्र सिंह,अखिलेश विश्वकर्मा, जितेंद्र पाठक ,विनय पाठक ,लक्ष्मण सिंह ,संयम सिंह, नीरज कमलापुरी, चंदन कमलापुरी, अशोक कमलापुरी, खुशी जायसवाल, सहित हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे,वही दंडाधिकारी के रूप में सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता, कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार,तथा सुरक्षा को लेकर एएसआई आलोक कुमार पुरे दल -बल के साथ तैनात थे ।
22जनवरी को होगा अखंड कीर्तन रामायण पाठ: 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या में रामलाल के मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पंचायत मझिआंव के राधाकृष्ण मंदिर परिसर सहित मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के सभी मंदिरों में पुजा अचॅना की जाएगी।तथा नपं के राधाकृष्ण मंदिर परिसर में राम चरित्र रामायण पाठ,तथा 24घंटे का अखंड कीर्तन कार्य क्रम का आयोजन किया गया है ।जानकारी देते हुए मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने बताया कि भगवान राम लला 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या में लौटे थे ,इसके बाद 500 वर्ष के बाद यह शुभ मुहूर्त आया है जो हम लोगों के लिए काफी सौभाग्य की बात है कि राम भगवान अपने नव निर्मित मंदिर अयोध्या नगरी में विराजमान होंगे।
22को घर -घर मनायें दीपावली:केशव नारायण: मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने बताया कि 22 जनवरी को राम लला अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे,जो ऐतिहासिक समय आने वाला है, उस दिन हम सभी को मंदिरों एवं घर-घर में घी के दीए जलाएं तथा खुशी मनाएं क्योंकि बहुत मुद्दत के बाद राम भगवान अपने मंदिर में विराजमान हो रहे हैं।