गढ़वा : उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में मेराल थाना के चामा गांव के पास से टेंपो पर 50 लीटर शराब के साथ इसी गांव के नईम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई किया गया है। उन्होंने बताया कि नईम अंसारी अपने टेंपू से महुआ शराब को गढ़वा के सोनपुरवा में बेचने आ रहा था। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है और चामा गांव में कई शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है।