भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पँचायत के ढाई दर्जन से अधिक प्रधान मंत्री आवास के लाभुकों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त के नाम बीडीओ को प्रधान मंत्री आवास में मनरेगा का पैसा प्रखंड कर्मियों व बिचौलिया के मिलीभगत से बड़े पैमाने पर गबन करने की लिखित शिकायत बीडीओ से किया है।
दिए आवेदन में लाभुक बबलू भुइँया, कोदू चेरो, अबुलआस भुइँया, उमेश भुइँया, शिव चेरो, कुलवंती देवी, समुंद्री देवी, जगरनाथ चेरो, कैलाश भुइँया, सुखी चेरो, नन्दू भुइँया, जीतन भुइँया, मुनि भुइँया सहित अन्य लोगों ने कहा है कि हमलोगों को प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत हुई है और कार्य भी पूरा कर लिया गया है। परन्तु कार्य में मनरेगा की मजदूरी का पैसा लाभुकों के बिना जानकारी के प्रखंड कर्मियों व बिचौलिया के द्वारा सभी पैसा निकासी कर लिया गया है।
जिस षडयंत्र में प्रखंड के आवास योजना सम्बंधित कर्मियों व कुछ गांव के ही बिचौलिया भी शामिल है। जिनपर जांचों उपरांत करवाई करते हुए हम सभी लाभुकों का पैसा वापस कराया जाय।