मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के ग्राम खोरीडीह के तरके के ग्रामीणों के शिकायत पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने यह कार्रवाई उक्त डीलर के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत जांच में सही पाए जाने के कारण किया है।
विदित हो की निलंबित किए गए डीलर के विरूद्ध राशन कार्ड धारियों के द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मेराल एवं निगरानी समिति को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया गया था। 26 अगस्त को निगरानी समिति द्वारा जांच किया गया। जांच के क्रम में ग्रामीणों द्वारा डीलर पर लगाया गया आरोप सही पाया गया।
कार्डधारी सत्यनारायण साव, रवीना बीबी, सुकनी कुंवर, खुशबू बीबी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर आरोप लगाते हुए सत्यनारायण साव ने बताया कि 1 किलो 800 ग्राम चना का दाल, वहीं रवीना बीवी द्वारा बताया गया कि उनका अंत्योदय कार्ड है लेकिन 35 किलो के जगह 20 किलो राशन मिलता है।
लाभुक वीरेंद्र शाह द्वारा बताया गया कि 25 किलोग्राम के जगह 23 किलोग्राम राशन मिलता है। सभी कार्ड धारियों ने लिखित बयान में कहा कि अतिरिक्त राशन जुलाई माह का नहीं दिया गया है। जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा भारी अनियमितता की गई। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण काल में जहां सरकार सभी लाभुकों को निर्धारित मात्रा में ससमय खाद्यानय उपलब्ध कराने के प्रति अत्यंत गंभीर एवं प्रयत्नशील है। वहीं विक्रेता का कृत्य उनके संवेदनहीनता, कर्तव्यहीनता को दर्शाता है।जो आदेश का घोर उल्लंघन है। इसे देखते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए 31 अगस्त को डीलर मनोज कुमार को निलंबित किया गया एवं इसकी प्रतिलिपि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मेराल, सहायक गोदाम प्रबंधक, थोक किरासन तेल को भेजते हुए उक्त दुकानदार का संपूर्ण आवंटन नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता शीतल महिला विकास समिति ग्राम पंचायत खोरीडीह को अगले आदेश तक संबद्ध किया गया है।