मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के चामा गांव निवासी 26 वर्षीय रमेश पाल का सांप काटने से मौत हो गई है। घटना के संबंध में उसके परिजनों ने बताया कि खेत तरफ गया हुआ था इसी बीच रास्ते में सांप ने डंस लिया। जिसे उपचार के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।