खरौंधी :खरौंधी पुलिस ने अजीत पाल, पिता मुंद्रिका पाल, ग्राम रजहरा, थाना लेस्लीगंज को दहेज उत्पीड़न के मामले मे गिरफ्तार कर लिया है। बैतरा निवासी मुंशी पाल ने अपने बेटी ललिता देवी को लेकर दहेज उत्पीड़न का प्राथमिकी दर्ज किया था।
खरौंधी थाना प्रभारी अर्जुन कुमार पासवान ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस बल के द्वारा छापेमारी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार गढवा न्यायालय में सुपुर्द करने से पहले कोरोना का जांच कराकर न्यायालय में भेज दिया।