भवनाथपुर :
सिंदुरिया पँचायत भवन में सोमवार को थाना प्रभारी रामेस्वर उपाधयाय के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि ,ग्रामीण व स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जागरूक किया गया ।

उपाध्याय ने सड़क सुरक्षा के बारे में उपस्थित लोंगो को जानकारी देते हुये बताया कि आये दिन सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनने व देखने को मिल रही है जिसमे अधिकतर दुर्घटनाएं बिना हेलमेट व शराब के नशे में वाहन चलाने से हो रही हैं ।सड़क दुर्घटना में किसी एक वेक्ति कि मौत होने से उससे जुड़े कई लोंगो को प्रभावित होना पड़ता है ।इसलिये अपने व अपने स्वजनो को बाईक चलाते समय हेलमेट पहनने को पहल करें वन्ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उयोग करें ।
नाबालिक बन्चो को अभिभावक बाईक नही दे ।सरकार के द्वारा दिये गाइड लाईन ट्रैफिक नियमों को पालन करें ।पुलिस के द्वारा वाहन जांच में सहयोग करें ।वाहन चलाते समय वाहन के सभी पेपर अपने साथ रखना चाहिए ।कहा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी पेट्रोल पम्प संचालको को नो हेलमेट नो पेट्रोल देने के लिए आदेश दे दिया गया है ।वन्ही ग्रामीणों से सिंदुरिया पँचायत में नशा मुक्त समाज बनाने पर जोर दिया गया अवैध रूप से घरों में बनने वाले महूवा शराब बनाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमे पँचायत के मुखिया नन्दलाल पाठक ने भी ग्रामिनो से अनुरोध किया कि नशा मुक्त पँचायत निर्माण में हम सभी को जागरूक होते हुये इस पर कार्य करना है ।ताकि समाज मे पँचायत का नाम हो साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने व जानकारी देने के लिए मुखिया ने इसे ऐतिहासिक कार्य बताया ।
इस मौके पर थाना के एस आई राजू उरांव ,प्रभु मेहता ,वार्ड सदस्यों में सन्तोष कुमार ,नन्हकू यादव ,
आरती देवी ,दीपक लाल जयसवाल ग्रामीण ,ददुली साह, सुकन राम ,मुना उरांव, बुचु साह, शिवपूजन साह,सहायक शिक्षक उदय गुप्ता व सैकड़ो स्कूली छात्र छात्रा सामिल थे ।