बिशुनपुरा : कोचेया गांव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सह विचार गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की कार्यकर्ताओ की मेहनत से भवनाथपुर विधानसभा की परंपरागत सीट को लड़ कर जितने का कार्य करेंगे.
उन्होंने कहा कि किसी नेता का कितनी भी पहुच होगी. जो टिकट के काबिल होंगे उन्हें ही टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा की नेहरू जी की छवि को बचाना है. नेहरू जी की छवि को खराब करने का कार्य किया जारहा है.
उन्होंने कहा की कार्यकर्ता द्वारा सूचना मिली है. भवनाथपुर डोलो माइंस की आवाज उठाया जाएगा. उन्होंने कहा की देश लोग डर और खौफ की जिंदगी जी रहे है. देश मे नफरत फैला कर चुनाव जितने का कार्य किया जारहा है. उन्होंने कहा कि जो अपनो की गांरटी नही ले सकता. वह देश की गांरटी लेने की बात करते है. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी अपनो को खो कर देश को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री देश मे हिन्दू मुस्लिम कर देश मे लोगो को बाटने में लगे हुए है. देश मे युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे है.
वहीं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिंहा ने कहा की हमारी कड़ाई भाजपा से नही अपने ही लोगो से है. कुछ लोग कांग्रेस को बरगला कर नगर गढ़ एवम कध्वन गढ़ में सत्ता रखने का कार्य करते है. पांच बार दल बदलने वाले लोगो को पार्टी से दूर रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नेहरू जी के समय भवनाथपुर में एशिया का सबसे बड़ा डोलो माइंस था. लेकिन यहां के नेता अपनी नेतागिरी चमनाने में माइंस को बंद करा दिया. उन्होंने कहा की झामुमो गठबंधन में है लेकिन भवनाथपुर विधानसभा में कांग्रेस ही रहेगा.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवैदुल्लाह हक़ अंसारी, प्रदेश सचिव प्रभात कुमार दुबे, मदन मोहन शर्मा, जिला कांग्रेस प्रभारी सत्यनारायण सिंह, उदय नारायण तिवारी, सुर्यकांत शुक्ला, जिला महासचिव सुशील चौबे, बीस सूत्री अध्यक्ष सैलेश चौबे, सलेन्द्र प्रताप देव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.