whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24156499
Loading...


खबर माझिआंव से

location_on मझिआंव access_time 09-Dec-23, 06:16 PM visibility 704
Share



खबर माझिआंव  से


सरिता रानी check_circle
संवाददाता



मझिआंव: प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ को ले निकाली गई नगर भ्रमण यात्रा नगर पंचायत क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के बगल में स्थित देवी मंदिर में मां की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी यज्ञ को लेकर नगर भ्रमण यात्रा राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री केशव नारायण दास के नेतृत्व में निकाली गयी।इसकी जानकारी देते हुए राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री दास ने बताया कि आज शनिवार को नगर भ्रमण सह निमंत्रण यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी देवी -देवताओं को निमंत्रण ढ़ोल बजाकर दी गई।तथा साथ मे नगर भ्रमण यात्रा पुरे गाजे-बाजे एवं महाबीरी झंडा के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग लिए।जो देवी मंदिर स्थल से चलकर राधाकृष्ण मंदिर,शिव मंदिर चंद्री, दुर्गा मंदिर,कोयल नदी स्थित काली मंदीर तथा फिर नगर भ्रमण मेन रोड ,ब्लॉक रोड, बस स्टैंड सहित पूरे शहर को भ्रमण करने के बाद पुनः: देवी मंदिर स्थल पर विस्तार पूर्वक उस महाबीरी ध्वजा को विधिवत पुजा अचॅना कर स्थापित किया गया।
इस दौरान जयकारों से पुरा ईलाका गुंजायमान रहा।इधर पुजा कमेटी अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ने बताया कि नये साल 2024 के 18 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक मां के मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं सत चंडी यज्ञ सहित अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री केशव नारायण दास के अलावें, काली मंदिर के पुजारी विनय पाठक, पलामू जिला के ऊंटारी रोड प्रखंड जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार सिंह, नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, युवा समाज सेवी मारुति नंदन सोनी,गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह, पूजा कमेटी अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, जसदेव तिवारी, बालेश्वर सिंह, नीरज सिंह,कृष्ण सिंह, संतु सिंह विपेश कुमार चंद्रवंशी, पंकज चंद्रवंशी अमित तिवारी वीरेंद्र शौडींक , शैलेंद्र दुबे, निलेश शाह, गोलू सिंह ,जितेंद्र शाह, अखिलेश तिवारी ,प्रकाश ठाकुर सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थें।
मोरबे शिविर मे 1050 आवेदन मिले: स्थल पर एक भी आवेदन नहीं हो सका ऑनलाइन प्रखंड क्षेत्र के मोरबे पंचायत के सूर्य मंदिर के समिप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया।जिसमें टोटल 1050 आवेदन मिले । जिसमें शिविर में एक भी आवेदन का ऑनलाइन सर्वर डाउन होने के कारण नहीं हो सका। जिसमें सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास का 785, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 55 बिरसा सिंचाई को सवॅधन योजना 25, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना 22, गुरुजी क्रेडिट कार्ड 4, शौचालय 12, आय प्रमाण पत्र दो सीसीसी 16,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन 2, नया राशन कार्ड बनाने को लेकर पांच, नया नाम जोड़ने 32, सर्वजन पेंशन 34 कंबल वितरण 14 मोशन का 5 आयुष्मान कार्ड 10 एवं अन्य साथ आवेदन मिले हैं।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, जिपस धर्मेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ शतीस भगत, सीओं राम जी प्रसाद गुप्ता, मुखिया निर्मला देवी, मुखिया प्रतिनिधि ललन सिंह ,राजू सिंह, सीआई राम रक्षा सिंह, प्रधान लिपिक लव कुमार, पंचायत सचिव रविंद्र नाथ दुबे , परमानंद प्रसाद आपरेटर शतीस कुमार सिंह, वसीम अंसारी सहित प्रखंड सह अंचल के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। नपं के सभी सामुदायिक सौचालय को साफ सफाई को ले हुई बैठक नगर पंचायत सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा शनिवार को एक बैठक आयोजित सभी स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं नपं के कर्मचारीयों एवं पदाधिकारीयों के साथ की ।जिसमें उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी सामुदायिक शौचालय को साफ -सफाई एवं स्वच्छता किस तरह से रखा जाता है, उसे स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा जांच कर उन्हें जीरो से 5 अंक तक अंकित करेंगी, जैसे: पानी की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, साफ -सफाई सहित अन्य की कैसी व्यवस्था की गई है ,।
उन्हीं के अंक के अनुसार इसकी रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी तथा जो भी एक दो सामुदायिक शौचालय बंद पड़े हुए हैं उसे भी शुरू कराने की लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, गौरी स्वयं सहायता समूह ,सखी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं नगर पंचायत के सिटी मैनेजर राकेश पाठक, राकेश श्रीवास्तव, अमित पाठक ,प्रधान लिपिक अनूप कुमार तिवारी सहित अनुराग उपस्थित थे। सेंट्रल बैंक में लगीं लोक अदालत: पांच लाख रुपए की हुई वसुली: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की चन्द्री शाखा मझिआंव परिसर में 09दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें एनपीए ऋण धारकों से एक मुस्त राशि जमा करने पर लगभग 70%की छुट दी गई।जिसमें 181किशानों ने एक मुस्त समझौता शिविर के तहत लगभग 5 लाख की राशि जमा की एवं कार्य का निपटारा किया गया।
शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय रांची के मुख्य प्रबंधक पियूष मोदी एवं रीजनल प्रबंधक अमित सिन्हा के अलावे शाखा के आमोद चंद्रा, प्रकाश कुमार इस लोक अदालत में भाग लिए। मुख प्रबंधक पियूष मोदी ने बताया कि ऋण धारकों के लिए यह सुनहरा अवसर है, वे ऋण समझौता शिविर में एकमुश्त राशि देकर सरकार द्वारा ब्याज में मिलने वाले छूट का लाभ लिया जो काबिले तारिफ है।ऐसे ही लोक अदालत में किशान लाभ उठा सकते हैं। निर्वाणा नेत्रालय की हुई जांच: अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार के निर्देश पर जांच टीम के चिकित्सकों द्वारा मझिआंव में राधाकृष्ण बालिका उच्च विद्यालय के सामने स्थित निर्वाणा नेत्रालय की जांच शनिवार को की गई। इस दौरान टीम के चिकित्सक मझिआंव रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोविन्द प्रसाद सेठ,नेत्र चिकित्सक डॉ सरोज कुमारी एवं वंशीधर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नेत्र चिकित्सक डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा निर्वाणा नेत्रालय का ओपीडी एवं आंपरेसन कक्ष व आपरेसन से सम्बंधित किट व औजार की गहनता से जांच की गई।
जांच के बाद डॉ गोविन्द प्रसाद सेठ ने बताया कि निर्वाणा नेत्रालय के चिकित्सक द्वारा अपने क्लिनिक में जरूरतमंद लोगों के आंख के आपरेसन करने की अनुमति मांगी गई थी।इसी के आलोक में जाँच टीम द्वारा निर्वाणा नेत्रालय की जांच की गई। जांच की गई रिपोर्ट को वरीय पदाधिकारी को भेजने की बात प्रभारी श्री सेठ ने बताई।




Trending News

#1
छपकली गांव में जल मीनार की मरम्मत को लेकर विवाद, मारपीट में चार घायल

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:00 PM

#2
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#3
बलिगढ़ के पास बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:06 PM

#4
मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:03 PM

#5
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM


Latest News

परिहारा पंचायत में लंबित आवास योजनाओं को लेकर घर-घर जाकर नोटिस वितरित

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:17 PM

कॉफी विद एसडीएम में दुलदुलवा गांव की महिलाओं ने रखी अवैध शराब के खिलाफ आवाज

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:13 PM

जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 मई से, चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मंच

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:09 PM

बलिगढ़ के पास बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:06 PM

मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:03 PM

छपकली गांव में जल मीनार की मरम्मत को लेकर विवाद, मारपीट में चार घायल

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:00 PM

गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह सम्पन्न, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोले – खेल को राजनीति से दूर रखना जरूरी

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:55 AM

झारखंड से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकालने की मांग को लेकर भाजपा का जुलूस, उपायुक्त को सौंपा गया मांग पत्र

location_on गढ़वा
access_time 07-May-25, 09:49 AM

पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर विवेक कश्यप ने पत्नी के साथ किया रक्तदान

location_on गढ़वा
access_time 06-May-25, 06:48 PM

झामुमो जिला कमिटी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

location_on गढ़वा
access_time 06-May-25, 06:43 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play