बिशुनपुरा :गढ़वा जिले के बिशुनपुरा थाना के पिपरी कला में बाईक से गिरकर विजय चंदेल घायल हो गए घायल को जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिपरी कला निवासी घायल विजय चन्देल ने बताया कि वे बाईक से बिशुनपुरा जा रहे थे घर से कुछ ही दूर गए थे कि बाइक अनियंत्रित हो कर गिर जाने से पैर फ्रेक्चर हो गया है ।