सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी ज्ञानचंद राम के 17 वर्षीय पुत्र रनिश कुमार के गुम सुदकी के एक सप्ताह बाद भी पता नहीं चल पाया है। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी अनुसार रनिश प्रत्येक दिन ट्यूशन करने के लिए पुतुर गांव के छपरवा टोला मे आया करता था जो पिछले 23 अगस्त को सुबह 6:00 बजे ट्यूशन करने के लिए घर से निकला था। उसके शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। जब परिजनों ने रनिश के बारे में शिक्षक से पूछा तो पता चला कि रनीश 23 तारीख को ट्यूशन करने आया ही नहीं है। इसके बाद से परिजनों की चिंता और बढ़ गई परिजनों ने रनिश की खोज बिन करने लगे। लेकिन अभी तक रनीश के बारे में परिजनों को कही पता नहीं चल पाया है हालांकि परिजनों ने रनीश की गुमशुदगी कि मामला धुरकी थाना में दर्ज करा दिया है।
इधर रनीश के भाई रोहित कुमार ने बताया कि रनीश साईकल से प्रत्येक दिन ट्यूशन जाया करता था जो 23 अगस्त को भी ट्यूशन के लिए सुबह गया था उसका अभी तक कही पता नहीं चल पाया है।