धुरकी : उप विकास आयुक्त सत्येन्द्र नारायण उपाध्याय ने आज धुरकी प्रखंड मे संचालित विकास योजनाओं का बारीकी से भौतिक सत्यापन एवं स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण करने से पुर्व उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय मे मौजूद बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा से सभी पंचायतवार योजनाएं मनरेगा, चौदहवीं वित्त, पंद्रहवीं वित्त, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय की योजनाओं का भौतिक रूप से लेखापंजी के तहत जानकारी प्राप्त किया।
भौतिक सत्यापन के बाद डीडीसी धुरकी पंचायत के शिवरी गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे निम्न स्तर के शौचालय निर्माण का जांच करने के बाद मौजूद जलसहिया के पति को कड़ी फटकार लगाते हुए पंद्रह दिनों के अंदर गुणवत्तापूर्ण शौचालय का गड्ढा और चैंबर बनाने के निर्देश दिया है।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने लाभुको से पुछा की शौचालय निर्माण मे पैसा मांगा जाता है तो इसपर लाभुको ने कहा की नहीं मांगा गया है। इस दौरान डीडीसी श्री उपाध्याय प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको से प्रधानमंत्री आवास को ससमय पुर्ण नहीं करने पर लाभुको को कड़ा निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार ने आपको पैसा मकान बनाने के लिए दिया है इसे सही समय पर पुर्ण करें। वहीं लाभुको ने उप विकास आयुक्त से आवास निर्माण मे लेटलतीफी का मुख्य कारण धुरकी प्रखंड मे बालू का समस्या बताते हुए कहा की धुरकी प्रखंड का इकलौता बालू घाट के बंद रहने से बालू का किल्लत हो गया है। वहीं इसके बाद उप विकास आयुक्त ने बिरसा हरित क्रांति के तहत लगाए गए आम बागवानी योजना को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की इस महत्वपूर्ण योजना के सफल होने के बाद लाभुक को फायदा होगा।
वहीं आम बागवानी से। उन्होंने कहा की अंधाधुंध पेड़ पौधों की कटाई होने के बाद हरे-भरे पेड़ की समाप्ति हो जाने से ग्लोबल वर्मिंग का खतरा बढ़ गया था। उन्होंने कहा की आम बागवानी से किसान संपूर्ण रूप से लाभान्वित होंगे।
इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक एजाज अंसारी, पंचायती राज के जीतेंद कुमार, जेएसएलपीएस अंजनी कुमार प्रधानमंत्री आवास योजना के सेराज अंसारी आदि मौजूद थे।