भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने शनिवार को बालिका उच्च विद्यालय भवनाथपुर के छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात नियम ,साईबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी।

इसके पूर्व हीरो बाईक एजेंसी के पास वाहन जांच लगाकर लगभग पचास बिना हेलमेट वालो को पकड़कर हेलमेट पहनवाकर छोड़ा । विद्यालय में रामेश्वर उपाध्याय ने छात्राओं से कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। हमारा जीवन अमूल्य है इसको क्षण भरके लापरवाही से आज लोग अपनी जान गंवा दे रहे है,कहा कि जब भी पिता,भाई या अपने करीबी लोग बाइक चलाते है तो उन्हें जरूर हेलमेट पहनने को कहे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।
कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे,कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधेंगे, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे,हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करना चाहिए। कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करने के चलते होती हैं। जिसके कारण लोंगो को आर्थिक मानसिक परेशानी भी हो जाती है ।पुलिस अगर आपकी गाड़ी पकड़ती है तो आपको चालान के रूप में आर्थिक नुकसान के साथ साथ मानसिक परेशानी भी होती होगी। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सड़क दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए 100 नम्बर या स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे 108 एम्बुलेंस को कॉल करे व एक अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है।
इस मौके पर प्राचार्य अजय सिंह,कृष्णा राउत,सत्य प्रकाश सहित कई लोग उपस्थिति थे।