मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के कोयल नदी तट पर छट्ठ मेला घाट पर छठ पर्व के दिन गंगा आरती कार्य क्रम का आयोजन छट्ठ मेला घाट के कमेटी के द्वारा कराया जाएगा,जिसमें 19 नवंबर दिन रविवार संध्या 6बजे से एवं 20 नवंबर दिन सोमवार को सुबह में 6बजे की जाएगी। जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी सह मेला छठ घाट के आयोजन कर्ता मारुति नंदन सोनी ने बताया कि इसके लिए वाराणसी के विद्वान आचार्य आशुतोष दुबे ,आचार्य निर्भय शंकर दुबे ,हरिओम भार्गव, प्रवेंदर तिवारी, अतुल दीप पांडेय के द्वारा गंगा आरती की जाएगी।
इधर इस महापर्व छट्ठ को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया है।तथा उन्होंने बताया कि छठ व्रत धारी के लिए लाइट,ध्वनी वाद्य यंत्र,बैठने के लिए टेंट इत्यादि की व्यवस्था भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी की जाएगी।
जिसमें मेला छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष: चंदन कमलापुरी, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष नितेश कमलापुरी, कोषाध्यक्ष उज्जवल कुमार, सचिव: गुड्डू गुप्ता ,टुकु कमलापुरी, दीपक माली ,संरक्षक मारुति नंदन सोनी, नीरज कमलापुरी, अरुण गुप्ता, अवधेश सोनी, दिनेश सोनी, गणेश प्रसाद, पप्पू जायसवाल, पवन प्रसाद विकास सौडीक, विनोद जायसवाल सहित अन्य नाम शामिल है।