बंशीधर नगर :
अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत किये जा रहे निर्वाचन कार्यो की समीक्षा किया.
बैठक में विद्यालयों में अध्ययनरत वैसे छात्र जिनकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है या पूर्ण होगी का विद्यालय से प्राप्त प्रपत्र 6 के वापसी व ऑनलाइन इंट्री की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न विद्यालयों से 2326 प्रपत्र 6 प्राप्त हुये हैं, जिनकी ऑनलाइन इंट्री पूर्ण नही हुई है.एसडीओ ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से उक्त प्रपत्रों का ऑनलाइन इंट्री कराने का निर्दश दिया.मतदाता सूची पुनरीक्षण के अंतर्गत अब तक प्राप्त प्रपत्र 6,7 व 8 की समीक्षा की गई.इसमें पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अब तक काफी कम 1300 प्रपत्र प्राप्त हुये हैं. उन्होंने सभी बीडीओ व बीएलओ सुपरवाइजरों को विशेष अभियान के लिए निर्धारित तिथि 4 व5 नवम्बर को विशेष रूप से सभी योग्य व्यक्तियों का नाम जोड़ने के लिये बीएलओ एप के माध्यम से प्राप्त 6एंट्री कराने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति व मुसहर जाति के सभी सदस्यों का जिनका उम्र 18 वर्ष पूरे हो गया है उनका नाम मतदाता सूची में निबंधन कराने का निर्देश दिया तथा मतदाता सूची में निबंधित सभी आदिम जनजाति व मुसहर जाति के मतदाताओं का विवरणी उपलब्ध कराने को कहा.घर घर हुये सर्वे के दौरान पाये गये स्थानांतरित, अनुपस्थित व मृत मतदाताओं की संख्या व उसके विलोपन सबंधी कार्रवाई का प्रतिवेदन तथा मृत मतदाताओं के मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत किये जाने सबंधी प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.उन्होंने सभी बीडीओ अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत वैसे मतदान केंद्र जिनके नाम मे आंशिक संशोधन की आवश्यकता हो का प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर विहित प्रपत्र में दो दिनों के अंदर सबंधित सहायक निर्वाचन निबन्धन पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की,भवनाथपुर बीडीओ श्री नंद जी राम,सगमा बीडीओ सत्यम कुमार,दण्ड ई बीडीओ राहुल कुमार सानू,रमना बीडीओ बासुदेव राय,बीडीओ खरौंधी सुनील कुमार,धुरकी बीडीओ जुल्फीकार अंसारी,विशुनपुरा बीडीओ हीरक मन्ना केरकट्टा, सभी प्रखंडों के पंचायत राज पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर,निर्वाचन विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर कमल किशोर,उपेन्द्र कुमार,अरविंद चंद्रवंशी, रोहित कुमार,आलोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.